किसानों को अच्छी फसल पाने के लिए कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जी हां खेती करने के तरीकों में बदलाव के चलते अब किसानों के लिए कई तरह के कृषि यंत्रों की जरूरत पड़ती है। लेकिन यह खेती-बाड़ी की मशीनें बाजार में बेहद महंगी आती हैं। इसके चलते सरकार की ओर से किसानों को सस्ते कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। किसान इन योजनाओं से ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर 20 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी प्राप्त कर सकते है।
किसानों के लिए ये पांच सरकारी योजनाएं बेहद खास
पीएम किसान ट्रैक्टर योजना: सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती से अधिक से अधिक आय कमाना है। इस योजना की शुरुआत साल 2022 में हुई थी। जिसमें किसानों के द्वारा ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार 20 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है। इसके लिए आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।
कृषि यंत्र अनुदान योजना: इस योजना के तहत राज्य सरकार भी अपने-अपने स्तर पर खेती से जुड़े विभिन्न उपकरणों पर सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध कराती रहती है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने इस वर्ष अपने बजट 2023-24 में राजस्थान कृषि तकनीकी मिशन के तहत कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने की घोषणा की थी। जिसके तहत किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान दिया जाना है।
हार्वेस्टर सब्सिडी योजना: हार्वेस्टर सब्सिडी योजना के अंतर्गत किसानों के वर्ग अनुसार सब्सिडी मिलती है जैसे अनुसूचित जाति एवं जनजाति को 50 प्रतिशत अनुदान मिलता है। सामान्य वर्ग के किसान को 30 से 40 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलता है अगर हार्वेस्टर की कीमत 20 लाख है तो आपको मात्र 10 लाख की आवश्यकता पड़ेगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन योजना: राजस्थान सरकार ने भी कृषि श्रमिकों के लिए ‘राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन’ योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत कृषि यंत्रों की खरीद पर 5,000 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। अच्छी बात ये भी है कि जिन कृषि यंत्रों की कीमत 5,000 रुपए है, वो किसानों और खेतिहर श्रमिकों को 100 प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
फसल अवशेष प्रबंधन योजना: इस योजना के तहत सरकार की ओर से कई प्रकार की कृषि मशीनों जैसे- स्ट्रॉ बेलर, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, पैडी स्ट्रॉ चॉपर, सुपर पैडी स्ट्रॉ चॉपर, मल्चर, रोटरी स्लेशर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, रीपर कम बाइंडर, ट्रैक्टर चलित रीपर व स्वचालित रीपर आदि अवेशष प्रबंधन के काम में आने वाले कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत इन यंत्रों पर 50 से लेकर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है।
यह भी पढ़े: इन औषधीय पौधों की जैविक खेती कर आमदनी बढ़ा सकते हैं किसान
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद