दूषित होता भूमिगत जल का मुख्य कारण: दूषित होता भूमिगत जल एवं बढ़ता भूमि की बंजरपन का मुख्य कारण यह हैं कि जब खेतों में रासायनिक खाद व कीटनाशक डाली जाती है तो सिर्फ इसका 15 से 20 प्रतिशत हिस्सा ही फसल को लगता है बाकी पानी के के साथ घुल कर जमीन के अंदर चला जाता है और यह पानी भूमिगत जल में मिल जाता है। जिससे जमीन का पानी भी प्रदूषित हो जाता है। हमारे गांव लोग नलका लगाकर या कुआं खोदकर इसी पानी को धरती से निकाल कर पीते हैं और उनके शरीर में भी ये धीमा जहर पहुंच रहा हैं।
भूमि की बढ़ता बंजरपन का मुख्य कारण: दोस्तों जनसंख्या के दबाव में भारत की एक करोड़, एक लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई के अंतर्गत लाया गया। रासायनिक खादों का प्रयोग 60,000 टन से बढ़कर 150 लाख टन तक पहुंच गया। जिससे जमीन के अंदर लवण की मात्रा बढ़ गई व इसमें भारत की 190 लाख हेक्टेयर जमीन बेकार हो चुकी है।
क्यों: रासायनिक खादों व कीटनाशकों के इस्तेमाल से जमीन के अंदर रहने वाले सुक्ष्म जीवाणु व सूक्ष्मजीव दोनों धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहे हैं, इसलिए मिट्टी के अंदर होने वाली क्रियाएं भी समाप्त होती जा रही हैं व उसकी पानी को अवशोषित करने की क्षमता भी घटती जा रही है। नदियां व नहरों से छोटी नहरों को खेतों को सिंचित करने के लिए एक जाल बुना गया है।
ये पानी किसी खेत में दिया जाता हैं, तो मिट्टी ठोस होने पर इस पानी को अवशोषित नहीं करती, जिससे ये पानी खेतों में खड़ा रहता है और वाष्पित होकर उड़ जाता है। लेकिन इस पानी में मिट्टी की लवणता बढ़ जाती है, जिससे मिट्टी की उपजाऊ शक्ति घटती है व मिट्टी धीरे धीरे बंजर हो जाती है। अगर किसी मिट्टी का पीएच मान 9 तक पहुंच जाता है तो वो जमीन बंजर हो जाती है क्योंकि इस नंबर पर मिट्टी क्षारीय हो जाती हैं। सभी फसलों के खेती के लिए यानी आदर्श एवम मध्यम मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7 तक होता हैं। क्योंकि इस नंबर से कम होता है तो मिट्टी अम्लीय हो जाती हैं।
यह भी पढ़े: जमीन में घटते पोषक तत्व का मुख्य कारण क्या हैं?
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद