इन दिनों साइबर जालसाजों ने ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल कर ठगी का नया तरीका अपना लिया है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों के किसानों ने पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप सब्सिडी के लिए आवेदन किया था। इसमें तय रकम में से केंद्र और राज्य सरकारें अलग-अलग योजनाओं के जरिए सब्सिडी देती हैं और बाकी रकम किसान के खाते में जमा करनी होती है।
पिछले कुछ दिनों से साइबर जलास्यो ने आवेदन करने वाले किसानों को फोन कर, खुद को अधिकारी बताकर, उनसे ओटीपी लेकर ठगी कर रहे हैं और फिर किसानों के खाते से लाखों रुपये उड़ा रहे हैं। किसानों को इस ऑनलाइन धोखाधड़ी की जानकारी तब हुई जब कृषि विभाग ने किसानों को सोलर पंप योजना के तहत अपना हिस्सा जमा करने का निर्देश दिया। सिलसिलेवार धोखाधड़ी से परेशान किसानों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
कृषि विभाग की ओर से किसानों को किया जा रहा जागरूक
उप कृषि निदेशक के मुताबिक कृषि विभाग ऑनलाइन भुगतान के लिए कोई भी कॉल नहीं करता है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना ओटीपी न दें और बिना जानकारी के ऑनलाइन पेमेंट न करें। नहीं तो आप ऑनलाइन साइबर जलास्यों का शिकार हो सकते हैं।
कृषि विभाग द्वारा ये सूचना अपने अधकारिक वेबसाइट पर मौजूद करा दी गई है। कृपया किसान भाई इससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को जागरूक करें। ताकि इससे अनजान किसान इस ठगी का शिकार होने से बच सकें।
यह भी पढ़े: किसान खाद-बीज खरीदते समय रखे इन खास बातों का ध्यान!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।