कृषि समाचार

भारत-नेपाल सीमा पर 18 बोरी भारतीय खाद बरामद, अपराधियों पर मामला हुआ दर्ज

Published by
krishijagriti5

बहराइच, उत्तर प्रदेश के भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में बीते दिन एसएसबी व कृषि विभाग की टीम ने 18 बोरी खाद की तस्करी पर काबू पाया। बरामद खाद को सुरक्षित रख लिया गया है, जबकि दो अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।  मिली जानकारी के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र से अवैध तरीके से भारतीय खाद नेपाल भेजा जा रहा था, जिसकी सूचना जिला कृषि पदाधिकारी तक पहुंच गई। इस पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी ने एसएसबी प्रतिनिधियों से संपर्क कर जांच शुरू कराई।

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों एसएसबी अधिकारी एवं उनके साथी ने साइकिल से भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में जा रहे दो लोगों को पकड़ा था।  इस सूचना पर जिला कृषि अधिकारी के साथ ही अपर जिला कृषि अधिकारी व उपजिलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इन सभी ने इस घटना में शामिल 18 बोरी भारतीय खाद जब्त कर लिया। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस उर्वरक में 10 बैग यूरिया, 4 बैग सुपर फास्फेट एवं 4 बैग अमोनियम सल्फेट शामिल है।

यह मामला भारत-नेपाल सीमा पर खाद की तस्करी का एक और मामला है। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। खाद की तस्करी से दोनों देशों के किसानों को नुकसान होता है। भारत में खाद की कीमतें नेपाल की तुलना में अधिक हैं। इसलिए तस्कर भारत से खाद को नेपाल में सस्ते दामों पर बेचने का अवसर तलाशते हैं। इस मामले में एसएसबी और कृषि विभाग की कार्रवाई सराहनीय है। इससे भारत-नेपाल सीमा पर खाद की तस्करी पर लगाम लगने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़े: पराली जलाने की घटनाओं में आई भारी कमी, सरकार ने किया किसानों को सुक्रिया?

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद

Share