देश के कृषि निर्यात में, अनाज, पशुधन उत्पादों और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थो की निर्यात में कमी के चलते चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान देश के कृषि निर्यात मूल्य के हिसाब से 14 प्रतिशत घटा हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जून 2023 से 24 के दौरान कृषि उत्पादों का निर्यात पिछले साल के इसी अवधि के 7.397 अरब डॉलर के मुकाबले 14 प्रतिशत से घटकर 6.321 अरब डॉलर पर आ गया।
रूपए के संदर्भ में निर्यात में गिरावट 9 प्रतिशत पर हैं। निर्यात टोकरी में सबसे बड़ा हिस्सा रखने वाले गैर-बासमती चावल का निर्यात 2.69 प्रतिशत घटकर 1.523 अरब डॉलर पर आ गया। साल भर पहले की इसी अवधि में यह 1.565 अरब डॉलर पर था।
हालांकि रूपए के संदर्भ में देखा जाए तो गैर बासमती चावल का निर्यात 3.54 प्रतिशत से बढ़कर 12,518 करोड़ रुपए हो गाय। बासमती चावल के निर्यात में डॉलर और रुपए दोनों के संदर्भ में कर्मशः 12 प्रतिशत और 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। बासमती चावल का निर्यात 1.299 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो साल भर पहले 1.155 अरब डॉलर पर था।
अन्य प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों में ग्वारगम का निर्यात 39 प्रतिशत से घटकर 115 मिलियन डॉलर पर आ गया। जबकि रूपए के संदर्भ में ग्वारागम निर्यात 35 प्रतिशत से घटकर 944 करोड़ रुपए रह गया। दालों के निर्यात में भी 1.52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 200 मिलियन डॉलर रह गया। जबकि, मूंगफली का निर्यात 45 प्रतिशत से बढ़कर 213 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया।
निर्यात टोकरी में सबसे बड़ा हिस्सा रखने वाले गैर-बासमती चावल का निर्यात 2.69 प्रतिशत घटकर 1.523 अरब डॉलर पर आ गया। साल भर पहले की इसी अवधि में यह 1.565 अरब डॉलर पर था। साल भर पहले की इसी अवधि में यह 1.565 अरब डॉलर पर था। हालांकि रूपए के संदर्भ में देखा जाए तो गैर बासमती चावल का निर्यात 3.54 प्रतिशत से बढ़कर 12,518 करोड़ रुपए हो गाय।
यह भी पढ़े : हरियाणा सरकार करेगी पांच लाख एकड़ में डी-कंपोजर का छिड़काव
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे कृषि जागृति चलो गांव की ओर से। धन्यवाद